अल्मोड़ा दुग्ध संघ आंचल घी की खरीद पर दे रहा है विशेष छूट, 10 से 610 रुपये तक की मिलेगी रियायत
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दुग्ध संघ आंचल घी की खरीद पर विशेष छूट दे रहा है, घी की एकमुश्त खरीद पर 10 रुपये प्रति लीटर से 610 रुपये प्रति किग्रा(खुला घी क्रय करने पर) तक की रियायत दी जा रही है।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि दुग्ध सघ ने ऑचल घी एकमुश्त क्रय करने पर घी की दरों में विशेष छूट ऑचल दुग्घ विक्रेता एवं उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
श्री खोलिया ने बताया कि संस्था के पास प्रर्याप्त मात्रा में ताजा दानेदार ऑचल घी उपलब्ध है इसी कारण यह छूट उपभोक्ताओं व विक्रेताओं को दी जा रही है। उन्होने बताया कि 10 लीटर से अधिक घी एकमुस्त क्रय करने से लेकर 50 लीटर व इससे अधिक क्रय करने पर 10 प्रति लीटर से लेकर 2000 तक की छूट दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस छूट का सभी ग्राहकों एवं विक्रेताओं ने फायदा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि ऑचल एक विश्वसनीय ब्बाण्ड है जिसमें शुद्धता की गारंटी है कोई भी मिलावट नही है।