For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा    तिलकपुर मोहल्ले में घर में निकला जहरीला सांप  वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा :: तिलकपुर मोहल्ले में घर में निकला जहरीला सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

09:11 PM Oct 01, 2024 IST | editor1

Almora: Poisonous snake found in house in Tilakpur locality, forest department team did rescue

अल्मोड़ा: नगर के तिलकपुर मुहल्ले में गणेश उप्रेती के घर में जहरीला सांप (रसेल वाइपर प्रजाति का सांप ) घुस गया।
जिसकी सूचना गणेश उप्रेती द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू को दी उसके बाद तत्काल भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जोशी, गोलू भट्ट , वन विभाग के वन आरक्षी राहुल मनराल एवं नीरज नेगी मौके पर पहुंचे एवं सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगलों में छोड़ दिया गया।

Advertisement

इस रेस्क्यू के उपरांत वन विभाग के राहुल मनराल नीरज नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, गोलू भट्ट, का वहां के निवासी गणेश उप्रेती, राधा कृष्ण उप्रेती, कुलदीप सुयाल, मयंक उप्रेती, केवलानंद कांडपाल, लोकेश उप्रेती, सतेंद्र ह्यांकी, नीरज दक्षशेष उप्रेती आदि ने आभार जताया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
× Ad Image