अल्मोड़ा में दुकानों, घरों और मंदिरों में चोरी करने वाले दो नेपाली मूल के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपियों से चोरी का सामान समेत घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला उपकरण भी बरामद किए है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा शहर में बीते कुछ महीने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। कभी चोर दुकान तो कभी भवन तो कभी धार्मिक स्थलों पर चोरी कर रहें थे। इन शरीर चोरों को पकड़ना जैसे पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था।वही हाल ही में ही सेलाखोला मोहल्ले में ज्वेलरी की दुकान, ड्योलिडाना मंदिर, पांडेखोला में परचून की दुकान समेत कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई।वहीं, चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था। वही चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। इसके साथ ही पुलिस की पांच टीमें खोजबीन मे भी जुटी हुई थी। वही पुलिस की टीम ने नगर के करीब 150 सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने ड्योलिडाना के पास से दो आरोपियों को दबोचा।सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी एकांत वाली जगहों पर दुकानों और घरों में चोरियां कर रहे थे। ड्योलिडाना के पास एक गुफा को अपना आशियाना बनाया हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने नगर क्षेत्र में 17 से 18 घटनाओं को अंजाम देना बताया है। जिसमें ज्वेलरी की दुकान से गहने और अन्य जगहों से कुछ पैसे, कपड़े व खाने की चीजें चोरी की घटनाएं शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 जोड़ी चांदी, एक मोबाइल फोन आईटेल, एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, एक पर्स में रखे 300 रुपए, एक ताला तोड़ने का औजार, एक टार्च, एक पेचकस, एक लोहे का पंच आदि बरामद किया है।आरोपियों के नाम- अशोक पुन पुत्र चंद्र पुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- पामसा, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल, अविरल पुन पुत्र गोरा पुन (उम्र 19 वर्ष), निवासी- पामसा, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल