अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के शिक्षाशास्त्र विभाग में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय आरडीसी आयोजित की गई। जिसमें समिति के बाहर से आये विषय विशेषज्ञों की टीम ने 26 शोधार्थियों के शोध प्रारुपों को पास किया।शिक्षा संकाय की डीन- विभागाध्यक्ष एवं आरडीसी की संयोजक प्रो भीमा मनराल ने बताया कि शनिवार व रविवार को शिक्षाशास्र में दो दिवसीय आरडीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संकाय के 26 शोधार्थियों के शोध प्रारूपों में चर्चा की गई। बताया कि बाहर से आये विषय विशेषज्ञों की टीम ने मामूली करेक्शन कर सभी शोधार्थियों के शोध प्रारूप को पास कर दिया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ विवि के प्रो श्रवण कुमार, केंद्रीय विवि हिमांचल प्रदेश धौलाधार परिसर के प्रो मनोज सक्सेना एवं कुमाऊं विवि शिक्षा संकाय की पूर्व डीन व विभागाध्यक्ष प्रो अमिता शुक्ला विषय विशेषज्ञ के तौर पर एक्सटर्नल एक्सपर्ट उपस्थित रहे। सभी ने शोधार्थियों के शोध प्रारुपों की गहनता से जांच कीं। वहीं शिक्षा संकाय की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ संगीता पवार ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान एसएसजे विवि के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।