For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा   दुगालखोला के सत्पाल बने सूचना अधिकारी

अल्मोड़ा:: दुगालखोला के सत्पाल बने सूचना अधिकारी

03:33 PM Aug 31, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora:: Satpal of Dugalkhola became information officer

अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2024— अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी सत्यपाल सिंह ने भी यूकेपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उनका चयन जिला सूचना अधिकारी पद पर हुआ है। सत्यपाल वर्तमान में केनरा बैंक पिथौरागढ़ में स्केल—वन अधिकारी के रूप में तैनात हैं।

Advertisement


बचपन से विभिन्न विषयों में रूचि रखने और ट्रेकिंग का शौक रखने वाले सत्पाल ने अल्मोड़ा के जीआईसी से इंटर करने के बाद एसएसजे परिसर से बीएससी, एमए और मास कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया।

Advertisement

उनके पिता का नाम आरएस यादव और माता का नाम लीलावती है। इसके बाद उनका चयन केनरा बैंक में बैंक अधिकारी पद पर हुआ वर्तमान में उन्होंने यूकेपीएससी के परीक्षा पास कर ली है।
सत्पाल के सूचना अधिकारी पद पर चयन होने पर उनके परिवारजनों, परिचितों ओैर दोस्तों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। इस खुशली में उनके मित्रों ने बीते रोज एसएसजे परिसर में मिष्ठान भी वितरित किया।

Advertisement
Tags :
×