Almora:: एसबीआई ने लाभार्थियों को बांटे ऋण के चैक व सिलाई मशीन
Almora:: SBI distributed loan checks and sewing machines to the beneficiaries
अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024- भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-2 अल्मोड़ा द्वारा 7 स्वयं सहायता समूहों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अन्तर्गत कृषि तथा कृषि संबंधित कार्य के लिए ऋण स्वीकृत कर चेक प्रदान किए गए।
साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) से प्रशिक्षित 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के दिल्ली मण्डल के नेटवर्क 2 के महाप्रबंधक दीपेश राज तथा विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी प्रशासनिक कार्यालय के उप महा प्रबंधक कृष्ण कान्त बिश्नोई थे।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-2 अल्मोड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल छाबड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आई SHG की महिलाओं तथा सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं को विशेष धन्यवाद दिया और स्वरोजगार में अच्छा आयवर्द्धन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक आरपी टम्टा और उप प्रबंधक पूजा ने किया।
कार्यक्रम में अजय कुमार मिश्रा प्रबंधक मानव संसाधन, मुख्य प्रबंधक नरेंद्र ऊईके, आशीष त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, उप प्रबंधक संजीव कुमार, सेवा निवृत्त उप प्रबंधक मोहन चंद्र कांडपाल, सहायक प्रबंधक मनीष धामी, सुश्री दीप्ति आर्य, सहयोगी कविता त्रिपाठी, पिंकी, वेदिका जोशी, दीपिका आदि मौजूद थे।