अल्मोड़ा: रानीधारा के इस एटीएम मशीन को बदल दो साहब,अधिवक्ता पंत ने दिया महाप्रबंधक को ज्ञापन
अल्मोड़ा:: अधिवक्ता कवीन्द्र पन्त ने मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा, क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर रानीधारा साईं बाबा मंदिर के पास स्थापित पुरानी एटीएम मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि एडम्स स्कूल के पास रानीधारा रोड में स्थित एसबीआई की यह एटीएम मशीन लंबे समय से तकनीकी खराबी के साथ संचालित हो रही है और पुरानी एटीएम मशीन होने के कारण इस मशीन में बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है जिससे धनराशि निकालने के दौरान आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से इस एटीएम मशीन में खराबी से धनराशि निकासी के दौरान स्क्रीन पर Transaction Timed Out, ATM OFFLINE, ATM Blocked जैसे मैसेज लिखे आ रहे हैं और प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात भी धनराशि बाहर नहीं आ रही है लेकिन खाते से धनराशि की कटौती हो जा रही है जिसकी शिकायत समय-समय पर कई लोग बैंक प्रबंधन से कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस एटीएम मशीन को ठीक करवाने हेतु उन्होंने दिसंबर 2023 में भी बैंक प्रबंधन को अनुरोध पत्र दिया गया था जिसके बाद इस एटीएम मशीन को सुधार कर कामचलाऊ बना दिया गया जो कि तकनीकी खामी के कारण कुछ ही दिनों में एटीएम कार्ड धारकों के लिए परेशानी का कारण बन गई।
श्री पन्त ने मांग की है कि स्थानीय खाताधारकों व आम जनमानस को हो रही परेशानी को देखते हुए शीघ्रातिशीघ्र इस खराब एटीएम मशीन को बदलवाकर इस खराब मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन लगवाई जाय।