For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
बाजार में रसोई गैस वितरण व्यवस्था की मांग पर कार्यवाई नहीं होने पर अल्मोड़ा के व्यापारी नाराज डीएम से मुलाकात कर रखी अपनी मांग

बाजार में रसोई गैस वितरण व्यवस्था की मांग पर कार्यवाई नहीं होने पर अल्मोड़ा के व्यापारी नाराज,डीएम से मुलाकात कर रखी अपनी मांग

08:55 PM Aug 09, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora traders angry over no action on demand for LPG distribution system in the market, met DM and put forward their demand

Advertisement

अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2024- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने आज नगर अध्यक्ष संजय साह 'रिक्खू' के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भेट वार्ता कर कुछ माह पूर्व दिए गए मांग पत्र के विषय में अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर रोष व्याप्त किया।

Advertisement


व्यापारियों ने दोबारा ज्ञापन प्रेषित कर जल्द मांग पत्र पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को वार्ता कर पूर्व में दिए गए मांग पत्र की जानकारी देते हुए बताया की पिकप द्वारा प्रत्येक रविवार की सुबह अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में वाणिज्यिक व घरेलू गैस सिलेण्डरों के वितरण के सम्बन्ध में दिया गया था।


बताया कि 15 मार्च को व्यापारियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी कि देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मण्डल के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में केवल (रविवार) के दिन इण्डेन गैस सर्विस अल्मोड़ा के द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक सिलैण्डरों को अल्मोड़ा बाजार में चयनित स्थान पर वितरण करने की व्यवस्था की जाय। बाजार में वितरण में रविवार के दिन में लोग भी प्रभावित ना हो। ऐसे में देवभूमि व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा उचित एवं चौड़ी जगह का चयन भी कर लिया गया है।


कहा कि आश्वासन के बाद भी लगभग 4 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है साथ ही देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों को लिखित एवं मौखिक सूचना ना ही जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय एवं इण्डेन गैस सर्विस के प्रबन्धक के द्वारा अवगत कराया गया है। ऐसे में अल्मोड़ा का व्यापारी एवं आमजनमानस अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने तुरंत जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा से दूरभाष से वार्ता कर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के मांग पत्र पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई और साथ ही निर्देशित किया की जल्द से जल्द जिलापूर्ति अधिकारी, संबंधित गैस प्रबंधक देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिष्ट मंडल से वार्ता कर व्यापारियों एवं आम जनमानस की भावनाओं को समझते हुए मुख्य बाजार में रविवार के दिन गैस सिलेंडरों के वितरण के कार्य को शुरू कराए।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×