For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक ने मनाई 33वीं वर्षगांठ

अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने मनाई 33वीं वर्षगांठ

03:26 PM Aug 14, 2024 IST | Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी 33वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई। यह कार्यक्रम बैंक के प्रधान कार्यालय, लाला बाजार, अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक पी०सी० तिवारी ने उपस्थित सभी आगंतुकों को बैंक के इस लंबे सफर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से कारोबार के रूप में 2.54 लाख रुपये से शुरुआत करने वाला यह बैंक आज 5200 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार तक पहुंच चुका है।

Advertisement


अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पी०सी० तिवारी ने कहा कि आज अको-ऑपरेटिव बैंक 60 शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है और इस दौरान 800 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान कर चुका है। कहा कि गर्व की बात है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक ने 13 करोड़ रुपये का आयकर जमा कर उत्तराखंड के टॉप 10 आयकरदाताओं में अपना नाम दर्ज कराया। इस तरह से बैंक उत्तराखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Advertisement


इस अवसर पर बैंक के संस्थापक निदेशक और बैंक के पहले अवैतनिक सचिव किशन चंद्र गुरूरानी ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बधाई देते हुए कहा कि यह बैंक, जिसे सिर्फ 5 कर्मचारियों और एक छोटी पूंजी के साथ शुरू किया गया था, आज भारत के अग्रणी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों में शामिल हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 33 वर्षों में बैंक की 200 से अधिक शाखाएं होंगी और यह अरबों का व्यापार करते हुए प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Advertisement


इस खास मौके पर बैंक के महाप्रबंधकआनंद सिंह सौतियाल,भूपाल सिंह मेहता,बैंक के प्रधान कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। यह आयोजन बैंक के सफर और उसकी उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अनूठा अवसर था, जो सभी के दिलों में एक गर्व का भाव छोड़ गया।

Advertisement

Advertisement
×