हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  ग्रीन वॉक कार्यक्रम के तहत युवाओं ने एकत्रित किया निष्प्रयोज्य कूड़ा  लोगों से की परिवेश को साफ रखने की अपील

अल्मोड़ा: ग्रीन वॉक कार्यक्रम के तहत युवाओं ने एकत्रित किया निष्प्रयोज्य कूड़ा, लोगों से की परिवेश को साफ रखने की अपील

04:09 PM Nov 09, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Youth collected disposable garbage under Green Walk programme, appealed to people to keep the environment clean



अल्मोड़ा: ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत अमन संस्था और उत्तराखंड यूथनेटवर्क ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कसारदेवी क्षेत्र के बल्टा में ग्रीन वॉक के तहत स्वच्छता अभियान चलाया।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान युवाओं ने बल्टा गांव के जंगल में बिखरे प्लास्टिक और अन्य निष्प्रोज्य कूड़े का एकत्रित किया तथा लोगों से अपने परिवेश को साफ रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालियंटर्स ने भी मदद की।
कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने किया। उन्होंने युवाओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि वर्तमान में जिस तरह पर्यावरण और हमारे परिवेश पर प्लास्टिक औरअन्य निष्प्रोज्य कूड़ा दुष्प्रभाव डाल रहा है वह भविश्य में जीवन के लिए एक चुनौती बन जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं ने यहां साफ सफाई की पहल के साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है जो सराहनीय है। उद्घाटन सत्र को तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने भी संबोधित किया और इस प्रकार की सकारात्मक पहल के लिए युवाओं की सराहना की।
अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने ग्लोबल एक्शन मंथ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और एकत्र कूड़े को कैसे निस्तारित किया जाय उसका संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यहां एकत्र किया गया कूड़ा ​निस्तारण के लिए ले जाया जायेगा।
एकत्र कूड़े को निस्तारित करने के लिए ले जाने के लिए जिला पंचायत अल्मोड़ा ने अपने कार्मिक और एक वाहन भेजा था।
इस दौरान युवाओं द्वारा बाल्टा के जंगल में करीब दो कुंतल से अधिक कूड़ा एकत्र किया। इसमें कांच की बोतले, पानी की खाली बोतले, केन सहित कई प्लास्टिक के रैपर और अन्य कूड़ा शामिल था। ​अमन, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क, नेहरू युवा केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित युवा संगठनों के 42 लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार दिवान सिंह सलाल, अमन संस्था के रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, नीमा कांडपाल, प्रमोद जोशी, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की भारती पांडे, तुनजा आगरी, बाल्टा के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह मेहता,अभिशेक बिष्ट,हरिराम विक्रम बिष्ट, संदीप नयाल, भावना पांडे सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×