अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में बीते 13 जून 2024 को हुई वनाग्नि एक आकस्मिक दुर्घटना थी। मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने निलंबित चल रहे वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं कोको रोसो और डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव सिंह मार्तोलिया को पुनः बहाली दे दी है।बताते चलें कि इस दुर्घटना के दौरान चार वनकर्मियों की जंगल की आग से मौत हो गई थी और अन्य चार झुलस गए थे। इस मामले के सामने आने के बाद वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं और डीएफओ सिविल सोयम को निलंबित कर दिया गया था।