एक जवान की तालाब में डूबने से मौत हो गयी । जवान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जवान झनकट निवासी था। जवान चंदन सिंह राणा है (36) जो आरवीसी मेरठ में तैनात थे। मंगलवार को वह सुबह नहाने के लिए तालाब में गए हुए थे और वह अचानक से डूबने लगे उन्हें तैरना ना आने के कारण डूबते जा रहे थे तभी वही से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उनके परिजन चंदन सिंह ने एंबुलेंस के द्वारा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया।जवान चंदन सिंह राणा एक साल पहले सेना से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था और उनकी पत्नी एक साल से ही आपने मायके में रहती है। चन्दन सिंह का एक बेटा भी है जिसकी उम्र 9 साल की है मृतक का बड़ा भाई भी सेना में तैनात है।