गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब रात 12:00 बजे मसूरी इलाके से एनएच-नौ पर हापुड़ से दिल्ली की तरफ परिवार के साथ मैनुद्दीन जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार खराब हो जाती है। हाईवे पर कार को खराब देखकर एक ऑटो चालक उनकी मदद के लिए रुक जाता है।इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक कार और ऑटो को टक्कर मार देता है। इस हादसे में कार मलिक मोइनुद्दीन, पत्नी आलिया और बेटा मीरव घायल हो गए, जबकि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।इस मामले को लेकर एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि हापुड़ के हाफिजपुर के अब्दुल्लापुर मोड़ी निवासी मोइनुद्दीन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। तभी उनकी कार मसूरी में नहर के फ्लाईओवर के ऊपर खराब हो जाती है। उन्होंने अपनी कार को साइड में लगाया और ऑटो चालक को मदद के लिए रोका।तभी पीछे से आ रहे हैं एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी वही कार सवार मोइनुद्दीन, उनकी पत्नी और बेटा पिलखुवा के अस्पताल में एडमिट है, जबकि ऑटो चालक नरेंद्र कुमार यादव की मौत हो गई। हालांकि नरेंद्र अपने परिवार में अकेले ही कमाने वाले थे। वहीं उनके चार बच्चे भी हैं। इस मामले में उनके पिता सुखराम का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए।