अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

12:21 PM Sep 14, 2024 IST | editor1
Advertisement

जम्मू संभाग के कठुआ में भी सुरक्षाकर्मियों और जवानों में मुठभेड़ हुई। इस हमले में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना की ट्रूप्स राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने कठुआ के खंडारा में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Advertisement

Advertisement

ट्रूप्स राइजिंग स्टार कोर के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद हुआ है। क्षेत्र में अब भी ऑपरेशन जारी है।

Advertisement

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ से जम्म-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। जिनमें उपचार के समय दो जवान बलिदान हो गए।

गौरतलब है कि चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होने जा रहा है।


जम्मू, कठुआ और सांबा जिले 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा। जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में पिछले दो महीनों के दौरान सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी घात लगाकर हमले हुए हैं।

इन हमलों के लिए 40 से 50 की संख्या में कट्टर विदेशी आतंकवादियों के एक समूह के जिम्मेदार होने की रिपोर्ट के बाद सेना ने उन जिलों के घने जंगलों में कुलीन पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित 4,000 से अधिक प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किए हैं।

सेना और सीआरपीएफ की तैनाती के साथ-साथ स्थानीय निवासियों द्वारा प्रबंधित ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) को मजबूत करने से आतंकवादियों को इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए आश्चर्य के तत्व का उपयोग करने से वंचित कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article