पद्मश्री डा.एमसी पंत की स्मृति में रानीखेत में लगा स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
Health camp organized in Ranikhet in memory of Padmashree Dr. MC Pant, health checkup of more than 150 patients
डीजी हेल्थ उत्तराखंड ने बतौर मुख्य अतिथि किया शुभारंभ ,10विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने लगभग 150 से अधिक मरीजों किया परीक्षण
रानीखेत: पद्मश्री डा.एमसी पंत की स्मृति में पर्यटक नगरी रानीखेत में हिल फाऊंडेशन के तत्वावधान में छावनी परिषद बहुद्देशीय सभागार में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ।
कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने को हील संस्था ने रानीखेत में लगाया हेल्थ कैंप
जिसमें दस विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने कैंसर, हड्डी, दंत, ईएनटी व नेत्र सहित अन्य बिमारियों के अनुमानित 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही खून की जांच की।
इस अवसर पर मरीजों को निःशुल्क दवा के साथ ही चश्मे वितरित किए गये। शिविर में उत्तराखंड प्रदेश डीजी हेल्थ डा. तारा आर्या बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि डीजी हेल्थ डा. तारा आर्या के साथ ही छावनी परिषद मनोनीत सदस्य मोहन नेगी,छावनी परिषद सीईओ कुनाल रोहिला, डीआईजी एसएसबी संजीव कुमार यादव, सीएमएस संदीप दीक्षित, हिल फाऊंडेशन डायरेक्टर श्रीमती निर्मला पंत, सेवानिवृत्त ले. जनरल एमसी भंडारी, डा.ओपीएल श्रीवास्तव, डा. एसएन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डीजी हेल्थ डा. तारा आर्या ने स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आयोजक संस्था की तारीफ़ करने साथ ही स्थानीय लोगों से शिविर में आए विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ लेने को का आह्वान किया। शिविर में दस विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने लगभग150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जिसमें मुख्य रूप से कैंसर, आंख, दांत, ईएनटी व हड्डी सहित अन्य रोग के मरीज शामिल रहे।
शिविर में मरीजों की खून की जांच करने के साथ ही उन्हें दवा व चश्मे वितरित किए गये।
हिल फाऊंडेशन डायरेक्टर व पद्मश्री स्व. प्रो. एमसी पंत की पत्नी श्रीमती निर्मला पंत ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए छावनी परिषद व गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के साथ ही अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन शिव मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे ने किया। इस मौके पर स्थानीय आयोजको में अतुल अग्रवाल, हिमांशु उपाध्यक्ष, संजय पंत, राजेन्द्र पंत, हरीश मैनाली, गिरीश भगत, रमेश अधिकारी, सोनू सिद्दीकी, रानीखेत विकास समिति आदि द्वारा सहयोग किया गया।