इंग्लिश मीडियम के बच्चे को पिटाई और करंट वाली कुर्सी पर बैठाने का दिखाया डर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
उत्तर प्रदेश के अलीगढ के लोधी थाना क्षेत्र के अलीगढ और पलवल के हाईवे के पास स्थित रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल में एक बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बच्चा स्कूल बैग घर ही भूल गया था। थाना क्षेत्र के गांव नगला भगत निवासी विनीत कुमार का बेटा जेम्स यूकेजी में पढ़ता है।
जेम्स घर में स्कूल का बैग भूल गया था। जिस पर उसको स्कूल की कोऑर्डिनेटर के पास जेम्स को बैठाया गया। इस दौरान एक दूसरा बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था। जिससे दुसरे बच्चे को डराने के लिए कोऑर्डिनेटर ने कहा की अगर होमवर्क नहीं करोगे तो करंट वाली कुर्सी पर बिठा दिया जाएगा।
इस बात से छोटा सा जेम्स काफी घबरा गया और उसने घर में अपने माता -पिता को बताया की बैग लेकर नहीं जाने पर टीचर ने उसकी पिटाई की और उसे करंट वाली कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद माता पिता स्कूल पहुंचे और उन्होंने बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। स्कूल पहुंचने पर उन्हें स्कूल के अंदर जाने से मना कर दिया।
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जब पुलिस भीतर गई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया की बच्चे ने जो मारपीट का आरोप लगाया है, वो निराधार है, इसके साथ ही करंट वाली कुर्सी पर बिठाने का आरोप भी निराधार साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक़ इसके बाद बच्चे के माता पिता को समझाकर घर भेजा गया है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @nishiparli1234 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।