टी20 विश्वकप 2024 के फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक अनचाहा कीर्तिमान बना बैठे। वह टी20 विश्वकप फ़ाइनल में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। रोहित और विराट कोहली ने पहले ही ओवर में ज़बरदस्त शुरुआत करते हुए 15 रन बना डाले।हालांकि, दूसरे ही ओवर में रोहित (9) आउट हो गए। इसके बाद क्रीज़ पर आए ऋषभ पंत कोई ख़ास काम नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने 2 बार टी20 विश्वकप फ़ाइनल खेला है (2007 और 2014)। लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ शून्य पर आउट नहीं हुआ था।