अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम बनी फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन

12:58 PM Dec 19, 2022 IST | editor1
Advertisement

कतर। कतर में खेले गए अंतिम मुकाबले में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन गई है। अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर यह इतिहास रचा है। वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर 3-3 रहा था, ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला गया। यह अर्जेंटीना का तीसरी वर्ल्ड कप खिताब है।

Advertisement

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोपियन दबदबा टूटेगा या नहीं। पिछले 16 सालों से यूरोपीय देशों ने फीफा विश्व कप पर अपना एकाधिकार जमा रखा था। बताते चलें कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी। उस पहले सीजन में मेजबान उरुग्वे ने खिताब जीता था। तब से लेकर अबतक तक 22 मौकों पर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। इन 22 में से पांच बार ब्राजील ने विजय प्राप्त की, वहीं जर्मनी और इटली ने चार-चार, अर्जेंटीना ने तीन, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो मौकों पर खिताब पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड और स्पेन के नाम एक-एक खिताब हैं।ब्राजील इकलौती टीम है जिसने सभी सीजन में भाग लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article