हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
स्कूल छुट्टी के समय मनचले गेट के बाहर करते है छेड़छाड़  ऑटो वाले जबरन बैठाने के लिए लगाते है भीड़  सामने आ रहें चौकाने वाले मामले

स्कूल छुट्टी के समय मनचले गेट के बाहर करते है छेड़छाड़, ऑटो वाले जबरन बैठाने के लिए लगाते है भीड़, सामने आ रहें चौकाने वाले मामले

05:13 PM Sep 07, 2024 IST | editor1
Advertisement

हल्द्वानी में लगातार बढ़ती जा रही महिला हिंसा पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से स्कूलों में आयोजित की जा रही कार्यशालाओं में बेहद चौकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement


जेल रोड स्थित जीजीआईसी में हुई कार्यशाला में छात्राओं ने खुलकर अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी। छात्राओं ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के समय गेट के पास खड़े मनचले छेड़खानी तो करते ही हैं साथ ही कई बार उनका घर तक पीछा भी करने लगते है। इतना ही नहीं बल्कि ऑटो वाले जबरदस्ती बैठाने के लिए भीड़ लगाते हैं। मनचले झुंड में नशा करते हैं और तेज रफ्तार गाड़ियों से लड़कियों के छेड़छाड़ करते है।

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुई कार्यशाला में मौजूद पुलिस, स्वास्थ, शिक्षा और परिवीक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्राओं से उनकी समस्याएं जानीं। अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह व बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने ऐसे स्थानों की जानकारी देने को कहा जहां छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।

Advertisement

छात्राओं ने हीरानगर का योगा पार्क, बागजाला वाला रास्ता, गौलापार, त्रिमूर्ति मंदिर के पास, कमलुआगांजा, लालडांठ चैराहा, तीन नंबर फार्म, डहरिया, जवाहरनगर, अंबेडकर नगर, शनि बाजार और समता आश्रम गली का नाम लिया। छात्राओं कहा कि स्कूलों की छुट्टी होने पर नियमित रूप से पुलिस की गश्त की जाए, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जाए। ऑटो व रिक्शा स्टैंड और अन्य चिह्नित स्थानों पर पेट्रोलिंग हो।

अधिकारियों ने कहा कि चिह्नित स्थानों और कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजेगी ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके। कार्यशाला में डाॅ. आयुषी, एएसआई ज्योति कोरंगा, जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम, शिक्षा विभाग की यशोदा शाह, प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं आदि थे।

Advertisement
×