अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Atul subash suicide : अतुल सुभाष ने अपने बेटे के नाम भी लिखा एक दर्द भरा लेटर, गिफ्ट भी छोड़ा

03:45 PM Dec 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

बेंगलुरु में 34 साल के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड के मामले में कई नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। अतुल ने अपनी पत्नी के साथ ही पांच लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद जान दे दी। इसके बाद अतुल का अंतिम वीडियो खूब वायरल हुआ। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस बीच अतुल का वो लेटर भी सामने आया है जो उसने अपने बेटे के लिए लिखा है। लेटर पढ़कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पिता कितनी परेशानी में था।

Advertisement

Advertisement

अतुल ने अपने बेटे के लिए लिखा- अपने बेटे व्योम के लिए मैं कुछ कहना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए पर्याप्त समझदार बनेगा। बेटा व्योम जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं। लेकिन दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मुझे अब तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं आता जब तक कि मैं तुम्हारे फोटो न देखूं।

Advertisement

Advertisement

अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ भी महसूस नहीं करता, सिवाय कभी-कभी हल्के से दर्द के। अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और ज्यादा उगाही की जाएगी।

व्योम के लिए अतुल ने आगे लिखा- हो सकता है तुम्हें दुख हो लेकिन हकीकत यह है कि मुझे अब तुम एक गलती की तरह महसूस होते हो। ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है। जब तक मैं जीवित हूं और पैसे कमाता हूं, वे तुम्हें एक औजार की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे। लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटों को कुर्बान कर सकता हू्ं और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है।

अतुल ने बेटे के लिए लिखा- मेरे जाने के बाद कोई पैसा नहीं रहेगा। एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे। मुझे अक्सर हंसी आती है जब याद करता हूं कि मैंने तुम्हारी खातिर एक कार खरीदने का भी सोची थी। उसके लिए मैंने पैसे भी जोड़ना शुरू कर दिया था। कितनी मूर्खता थी मेरी। बेटे, न समाज पर भरोसा करना, न व्यवस्था पर, क्योंकि ये दोनों तुमसे अपना पेट भरना चाहती है।अगर मेरे खून का अंश तुममें जीता रहा तो तुम पूरे दिल से जीओगे, अपने दिमाग से खूबसूरत चीजें गढ़ोगे और समस्याओं को खत्म करोगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल ने अपने साढ़े चार साल के बेटे के लिए इस खत के अलावा एक गिफ्ट भी छोड़ा है। लेकिन उसने यह गिफ्ट खोलने से पहले एक शर्त रख दी है। अतुल ने कहा कि 2038 में यह गिफ्ट खोलने के लिए लिखा है। इसके पीछे क्या वजह है यह फिलहाल किसी को नहीं पता। अतुल ने वायरल वीडियो में कहा- मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को मिले। अब इस मामले में यह देखना है कि आगे क्या फैसला लिया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article