अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Atul subash suicide : भाईसाहब गलत हो जाएगा, अतुल के ससुराल वालों ने घर पहुंचे पत्रकारों को धमकाया, कहा बन्द कर दो कैमरा

02:13 PM Dec 12, 2024 IST | editor1
Advertisement

बेंगलुरु निवासी अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके घर वाले अपनी बालकनी से पत्रकारों पर चिल्लाते और गुस्सा करते हुए दिख रहें हैं।

Advertisement

Advertisement

अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो और सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता और उनके घर वालों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।बेंगलुरु के 34 साल के इंजीनियर सुभाष ने कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण 9 दिसंबर को अपनी जान ले ली। बेंगलुरु के टेक एक्सपर्ट ने 90 मिनट के वीडियो और 24 पेज के सुसाइड नोट में अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ नौ मामले दर्ज कराए हैं।

Advertisement

Advertisement

वहीं अब सोशल मीडिया पर निकिता के घर वालों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकारों से बात करने से साफ साफ मना कर रहें है और उन्हें वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी देते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में सुभाष की सास निशा सिंघानिया और पत्नी का भाई अनुराग सिंघानिया उन पत्रकारों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनका पक्ष जानने के लिए गए थे। अपनी बालकनी से, निशा और अनुराग गुस्से में रिपोर्टर से अपना कैमरा बंद करने की मांग करते हैं।

जब रिपोर्टर ने उनसे बात करने की अपील की, तो अनुराग ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, "हम लोग खुद आकर आप लोगों को जवाब देंगे, इस तरह का काम करेंगे तो भाईसाहब गलत हो जाएगा।" अनुराग ने अपने वकीलों के बिना मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया।

X पर एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वे हैरान नहीं हैं, वे दुखी नहीं हैं, वे अपना बचाव ठीक से करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, वे पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं, अपना अहंकार दिखा रहे हैं, और ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे इन सब से ऊपर हैं।"

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1866751080434110492?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1866751080434110492|twgr^389fd375b0bd2d9a035f80d20fc1a907e07c2919|twcon^s1_c10&ref_url=https://api-news.dailyhunt.in/

सुभाष के अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान लेने के बाद, उनके भाई बिकास कुमार ने चार व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसे बेंगलुरु पुलिस ने FIR में बदल दिया।

FIR में BNS की धारा 108 और 3(5) के तहत सुभाष की पत्नी, निकिता सिंघानिया, उनकी मां, निशा सिंघानिया, उनके भाई, अनुराग सिंघानिया और उनके चाचा, सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Next Article