बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. अतुल ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनके भाई और सास पर गंभीर आरोप लगाए थे। फैमिली कोर्ट में दिए निकिता के बयान से मामला और उलझ गया है।निकिता ने बयान में दावा किया है कि उनकी शादी अतुल से उनकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता दिल के मरीज थे और उनका इलाज एम्स में चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर उनकी मां निशा सिंघानिया ने उन्हें शादी के लिए मजबूर किया। निकिता ने यह भी कहा कि शादी के बाद उन्होंने यह बात अतुल को भी बताई थी।इसके अलावा, निकिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां निशा उन्हें दिन में कई बार फोन करके ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थीं।निकिता और अतुल की शादी जून 2019 में वाराणसी में हुई थी।हनीमून के दौरान निकिता ने अतुल को बताया था कि उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ हुई है।