For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बागेश्वर उप चुनाव— 11 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की बढ़त 2259 पर पहुंची
fire broke out

बागेश्वर उप चुनाव— 11 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की बढ़त 2259 पर पहुंची

01:31 PM Sep 08, 2023 IST | Newsdesk Uttranews

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2259 हो गयी है।जबकि दस दौर की मतगणना के बाद वह 2041 वोट से आगे थी।

Advertisement

दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी, सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी। आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे थी, नवें राउंड की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे चल रही थी, 10 दौर की मतगणना के बाद पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 2041 वोट से आगे थी और अब 11वें राउंड के बाद वह 2259 वोट से आगे चल रही है।

Advertisement


11 दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 27123,कांग्रेस के बसंत कुमार को 24864,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 677,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 231,उपपा के भगवत कोहली को 236 मत मिले है। वही 1060 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×