देहरादून। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रशासन ने अब केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, तस्वीर खींचने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं और श्रद्धालुओं को बेहतर आचरण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे जिन पर तीर्थ पुरोहितों ने आपत्ति जताई थी। इन सब को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है और बताया जा रहा है कि नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।