हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इस त्यौहार रहे ऐसे मैसेज से सावधान वरना पड़ जाएगा रंग में भंग  हो जाएंगे ठगी का शिकार

इस त्यौहार रहे ऐसे मैसेज से सावधान,वरना पड़ जाएगा रंग में भंग ,हो जाएंगे ठगी का शिकार

04:29 PM Aug 10, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

आजकल देश में डिजिटल कामकाज काफी बढ़ गया है और लोगों को इससे राहत भी मिलती है लेकिन वही इसको लेकर साइबर क्राइम भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सारे पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। इंटरनेट को अभी स्मार्ट बना दिया गया है लेकिन इसके साथ ही अपराधी भी ओवर स्मार्ट हो गए हैं। अब ठग लोगों को कई अलग-अलग तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें अपराधी लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स देकर ठगी कर रहे हैं। एक्स पर एक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें यह पूरा मामला सामने आया है। एक्स पर @ashoksrivastava6 से ये वीडियो पोस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि ई-कॉमर्स साइट्स अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन के नाम पर कई सारे डिस्काउंट और ऑफर आते हैं लेकिन अपराधी इन्हीं को लेकर लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।

Advertisement

Advertisement

एक मामले में ठग ने एक व्यक्ति को ऐसा ही ठगने के बारे में सोचा। अपराधी ने व्यक्ति को करीब अजीबोगरीब 15 अंकों के नंबर से कॉल किया और कहा कि आपके लिए ऑफर है और उस ऑफर के बारे में बताया और वह व्यक्ति को गाइड करता रहा। इसके बाद उसने कहा कि आपके पास फोनपे (PhonePe) पर 8999 रुपये का रिक्वेस्ट आया है।

उस पर क्लिक करीए। क्लिक करने पर फोनपे में व्यक्ति से यूपीआई पिन मांगा गया जिसके बाद व्यक्ति ने पूछा कि यूपीआई पिन क्यों मांग रहा है तो ठग ने बताया कि यह वेरिफिकेशन के लिए होता है। आपको बता दें कि पैसा लेने के लिए कभी भी यूपीआई पिन नहीं मांगा जाता है। इसके बाद विरोध करने पर ठग ने व्यक्ति को डराना शुरू कर दिया।

यूपीआई पिन नहीं देने पर व्यक्ति ने ठग से बहस शुरू कर दी जिसके बाद अपराधी ने व्यक्ति को डराना शुरू कर दिया जैसे ही ठग को पता चला कि अब उसके बारे में सब कुछ पता चल गया है तो उसने व्यक्ति को चैलेंज देना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यक्ति ने अपराधी से बात की और पिन नंबर नहीं डाला। इसके बाद उन्होंने इस वाक्ये की पूरी वीडियो बना ली। वीडियो बनाने पर ठग ने कहा कि अगर वीडियो वायरल हुई तो तुम्हें जान से मार दूंगा।

डिजिटल ज़मानें में अब ठगी भी नया रूप ले चुकी है। अब लोगों को ऑफर्स के झांसे में फंसा कर ठग किया जा रहा है। इसके अलावा हालही में हुए एक मामले में लोग डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का शिकार हो रहे हैं। वहीं अंजान नंबर से कॉल करके लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं अपराधी सरकारी अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसे में आज के दौर में लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है।

Advertisement
×