महाराष्ट्र में सीएम बनने की तस्वीर साफ हो गई है।फडणवीस शपथ लेने वाले हैं। लेकिन शपथ से पहले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की टेंशन बढ़ा दी है।दरअसल, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं, लेकिन वो अब भी गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। जब फडणवीस डिप्टी सीएम थे, तब भी यह विभाग उनके पास था।शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने का एलान तो बीते दिनों हो गया, लेकिन सरकार में उनकी क्या भूमिका होगी इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, शिवसेना ने औपचारिक रूप से पत्र देकर फडणवीस सरकार को अपना समर्थन दे दिया है।एकनाथ शिंदे कई दिनों से गृहमंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो, शिंदे गृहमंत्रालय के साथ शिवसेना को 12 मंत्रालय देने की मांग कर रहे हैं। शिवसेना नेताओं का कहना है कि सीएम पद न मिलने के चलते अब केवल गृहमंत्रालय ही ऐसा जिम्मा है जो शिंदे के लिए सही होगा।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर फडणवीस गृहमंत्रालय नहीं छोड़ते हैं तो शिंदे को शहरी विकास, राजस्व या उर्जा विभाग दिया जा सकता है।शिवसेना के एक नेता ने अखबार को बताया कि शिंदे के पास पहले पुलिस, नागरिक प्रशासन और शहरी विकास मंत्रालय था, लेकिन सीएम होने के चलते सरकार पर उनका पूरा दबदबा था और फडणवीस भी बगैर ताकत के लगते थे।अब जब फडणवीस का सरकार पर दबदबा होगा, ऐसे में शिंदे गृह मंत्रालय जैसा बड़ा विभाग चाहते हैं।