हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शपथ से पहले एकनाथ शिंदे ने फिर बढ़ाई फडणवीस की टेंशन  यह रखी शर्त

शपथ से पहले एकनाथ शिंदे ने फिर बढ़ाई फडणवीस की टेंशन, यह रखी शर्त

12:59 PM Dec 05, 2024 IST | editor1
Advertisement

महाराष्ट्र में सीएम बनने की तस्वीर साफ हो गई है।फडणवीस शपथ लेने वाले हैं। लेकिन शपथ से पहले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की टेंशन बढ़ा दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

दरअसल, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं, लेकिन वो अब भी गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। जब फडणवीस डिप्टी सीएम थे, तब भी यह विभाग उनके पास था।

Advertisement

Advertisement

शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने का एलान तो बीते दिनों हो गया, लेकिन सरकार में उनकी क्या भूमिका होगी इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, शिवसेना ने औपचारिक रूप से पत्र देकर फडणवीस सरकार को अपना समर्थन दे दिया है।

एकनाथ शिंदे कई दिनों से गृहमंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो, शिंदे गृहमंत्रालय के साथ शिवसेना को 12 मंत्रालय देने की मांग कर रहे हैं। शिवसेना नेताओं का कहना है कि सीएम पद न मिलने के चलते अब केवल गृहमंत्रालय ही ऐसा जिम्मा है जो शिंदे के लिए सही होगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर फडणवीस गृहमंत्रालय नहीं छोड़ते हैं तो शिंदे को शहरी विकास, राजस्व या उर्जा विभाग दिया जा सकता है।

शिवसेना के एक नेता ने अखबार को बताया कि शिंदे के पास पहले पुलिस, नागरिक प्रशासन और शहरी विकास मंत्रालय था, लेकिन सीएम होने के चलते सरकार पर उनका पूरा दबदबा था और फडणवीस भी बगैर ताकत के लगते थे।

अब जब फडणवीस का सरकार पर दबदबा होगा, ऐसे में शिंदे गृह मंत्रालय जैसा बड़ा विभाग चाहते हैं।

Advertisement
×