बड़ा हादसा : पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, छह की हुई मौत, कई घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है। विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ।
मरने वालों में फैक्ट्री के ही छह कर्मचारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो धमाके के बाद ध्वस्त हो गए। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचा और कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा किन कारणों से हुआ इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ।
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्री हैं और यहां कई हादसे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते साल हुए एक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था।
हालांकि इसके बावजूद वहां हादसे नहीं रुक रहे हैं।
तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट उस कारखाने में हुआ जहां विस्फोटक सामग्री बनाई जाती है।