For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा  अचानक इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी आग  निकलने लगा धुआं

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, अचानक इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी आग, निकलने लगा धुआं

11:36 AM Aug 16, 2024 IST | Smriti Nigam

कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे पर बृहस्पतिवार शाम लालगंज मंडी समिति में तैनात इंस्पेक्टर की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आज का गोला बन गई और जलकर राख हो गई।

Advertisement

बृहस्पतिवार की शाम जानकीपुरम लखनऊ निवासी इत्तेफाक अहमद पुत्र नाजीराम अहमद लखनऊ से लालगंज अपनी कर से जा रहे थे तभी बछरावां कस्बे के लखनऊ रोड पर प्रधान ढाबा के निकट उनकी कार में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई जिसके पास कर में से जोरदार धुआं निकलने लगा।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इत्तेफाक ही कर चला रहे थे। उन्होंने एक बोतल पानी इस आग पर डाला लेकिन वह आग और बढ़ गई। इसके बाद कार में एक तेज आवाज के साथ फिर आग भड़क गई। इस पर इंतफाक सड़क किनारे कार रोककर बाहर आ गए और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Advertisement

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया है।

Advertisement
Tags :
×