जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल सोना दुनिया भर के लोगों की पहली पसंद है लेकिन भारत में कुछ वक्त से सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही यहां के लोगों ने सोना खरीदने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई है।केंद्र सरकार ने नया बजट घोषित किया जिसके बाद सोना खरीदना लोगों के लिए थोड़ा आसान हो गया है। वहीं अमेरिका में मंदी होने के साथ-साथ दुनिया भर के कुछ देशों में युद्ध हो रहा है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।सोना खरीदना वैसे तो आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो गया है लेकिन फिर भी दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। बताया जा रहा है पिछले 50 दिनों में सोना काफी निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में इसकी खरीदारी काफी आसान हो गई है।क्यों सस्ता हो रहा सोनाकीमतें कम होने के पीछे अंतरारष्ट्रीय बाजार को माना जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सोने की कस्टम ड्यूटी को भी आधा कर दिया है, जिसकी वजह से इसके रेट में गिरावट आ गई है। अगर आप भी सोना खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए बेहद फायदे का है।दिवाली तक बढ़ सकते हैं दामएक्सपर्ट की माने तो बताया जा रहा है की दिवाली में सोना एक बार फिर से अपने दामों में बढ़ोतरी करेगा जिसके बाद यह 76000 पर पहुंच जाएगा। वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर भी चुनाव होने वाले हैं जिसके बाद सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है ऐसे में निवेश करने की प्लानिंग है तो ये वक्त बिल्कुल सही है।29 हजार में खरीद लो 1 तोलाएक तोला सोना खरीदने के लिए फिलहाल आपको 30 हजार से भी कम राशि खर्च करना होगी। दरअसल 10 कैरेट श्रेणी में अगर गोल्ड खरीद रहे हैं तो आपको 29,779 रुपए राजधानी दिल्ली में खर्च करना होंगे। इसके अलावा अगर आप मुंबई मेंही इतना सोना लेना चाहते हैं तो इसके आपको अपनी जेब से 29,829 रुपए खर्च करना होंगे। कोलकाता में इसका रेट 29,792 रुपए होगा जबकि चेन्नई में सबसे ज्यादा 29,917 रुपए आपको देना होंगे। जयपुर की बात करें तो यहां पर 29,825, इंदौर में 29,863 29,854 रुपए है।