महिला T20 एशिया कप के लिए फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 19 जुलाई को होगा और सबसे खास बात यह है कि सभी मैच मुफ्त में देखे सकते हैं।महिला T20 एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।श्रीलंका क्रिकेट ने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने ने घोषणा की है कि सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा और फैंस को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी।बता दें, भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड 7 बार यह टूर्नामेंट जीता है। यह टूर्नामेंट भारतीय महिला टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वे अपना खिताब बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं।महिला T20 एशिया कप के लिए भारतीय टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान)स्मृति मंधाना (उपकप्तान)शेफाली वर्मादीप्ति शर्माजेमिमा रोड्रिग्सऋचा घोष (विकेटकीपर)उमा छेत्री (विकेटकीपर)पूजा वस्त्रकारअरुंधति रेड्डीरेणुका सिंह ठाकुरदयालन हेमलताआशा शोभनाराधा यादवश्रेयंका पाटिलसजना सजीवनरिजर्वश्वेता सहरावतसाइका इशाकतनुजा कंवरमेघना सिंहयह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा कि कौन टीम अपना दबदबा कायम रख पाती है।