अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बड़ी खबर: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

10:48 PM Aug 08, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। प्रबंधक ने इस संबंध में थाना दन्या में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement


जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि जागेश्वर क्षेत्र के मंतोला गांव निवासी चंद्रशेखर भट्ट, जो केशव दत्त भट्ट का बेटा है, 1 अगस्त को जागेश्वर में उनके कार्यालय पर आया। उस समय वह कार्यालय में मौजूद नहीं थीं, लेकिन चंद्रशेखर ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की।
प्रबंधक ने कहा कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से उनका पीछा कर रहा है। 5 अगस्त को वह दोबारा उनके कार्यालय पहुंचा, जब वह मंदिर परिसर में थीं। आरोपी ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह काफी डरी हुई हैं। प्रबंधक ने कहा कि उन्हें चंद्रशेखर से जान का खतरा है एबंधक ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement


दन्या थाना के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी, ने बताया कि जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ने थाने में नामजद शिकायत दी है। मामले में आरोपी चंद्रशेखर भट्ट के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article