कई बार इंसान ऐसा काम करता है कि उसे अपने कर्मों का फल तुरंत मिल जाता है फिर वह सजा भगवान से मिले या इंसान से। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा ही सामने आ रहा है जो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बाइक सवार बदमाश एक युवक से लूटपाट कर रहे हैं तभी वहां एक कार आती है और उसके बाद जो होता है उसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। इसके बाद बदमाशों की ऐसी हालत हुई वह अब आगे से किसी को भी लूटने के बारे में नहीं सोचेंगे।इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीसीटीवी इडिट्स नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक सड़क के किनारे खड़ा है और कंधों पर बैग लटकाए हुए हैं तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां आते हैं और उसे लूटने लगते हैं और उसे रिवाल्वर दिखाते हैं।युवक बदमाशों को देखते ही अपने हाथों को ऊपर उठा लेता है लेकिन जैसे ही बदमाश युवक के पास पहुंचते हैं पीछे से एक कार आती दिखाई देती है।कार सवार भी सड़क पर बदमाशों युवक को देखकर समझ जाते हैं कि युवक को लूटने की कोशिश की जा रही है इसलिए कार सवार तेजी से बाइक सवार बदमाशों की ओर कार को मोड़ देता है अपनी ओर उसे आता देखकर बदमाशों की हालत खराब हो जाती है और वह वहां से भागने लगते हैं लेकिन जब तक एक बदमाश को जोर से टक्कर लग जाती है। कार की टक्कर लगने से दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क के किनारे गिर जाते हैं।बदमाश सड़क पर इतनी जो से गिरते हैं कि एक बदमाश के पैर में चोट लग जाती है वह सड़क से उठकर लंगड़ता हुआ वहां से भागने की कोशिश करता है जबकि दूसरा बदमाश जल्द से बाइक उठाता है। उसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर वहां से भागकर अपनी जान बचाने में ही भलाई समझते हैं।A failed robbery. pic.twitter.com/KTcsVs61S1— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 1, 2024