For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
कार में बैठे कपल को बेंगलुरु में बाइक सवार बदमाशों ने किया परेशान  कार पर किया हमला  सामने आया घटना का भयावह video

कार में बैठे कपल को बेंगलुरु में बाइक सवार बदमाशों ने किया परेशान, कार पर किया हमला, सामने आया घटना का भयावह VIDEO

12:33 PM Aug 20, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

Bangalore Horror: बेंगलुरु के सरजापुर रोड पर एक बेहद डरा देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीच सड़क पर कुछ बदमाशों ने कार के अंदर बैठे कपल को जान से मारने का के लिए हमला किया।

Advertisement

Advertisement

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार शख्स सरजापुर रोड पर 1522 पब के पास कार रोकता है और ड्राइवर से बाहर निकालने के लिए कहता है। जब ड्राइवर खिड़की खोलने से और बाहर निकलने से मना कर देता है तो बाइक सवार काफी गुस्से में आ जाता है।

Advertisement

कार के अंदर बैठा व्यक्ति अपने परिवार के साथ होता है और हमला करने वालों से कह रहा होता है कि उसे जाने दे क्योंकि कार के अंदर बच्चा भी है।

इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति ने गुस्से में कार का वाइपर पकड़ कर निकाल लेता है और कार के आगे का शीशा भी तोड़ देता है। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड हमलावर को नियंत्रित करने की कोशिश करता है। लेकिन वह नहीं मानता है।

बेंगलुरु में बाइक बदमाशों ने कार में बैठे कपल को काफी परेशान किया। इस घटना को देखकर कार के अंदर बैठी महिला भी काफी डर जाती है और वह मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगती है फिर भी कुछ लोग आकर बीच बचाव करते हैं और बदमाश को दंपति पर हमला करने से रोकते हैं।

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अब हर कोई तरह तरह का रिएक्शन दे रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि सरजापुर इलाके में ऐसी चीजें काफी आम हैं, जहां गैर-स्थानीय लोगों को रोजाना परेशान किया जाता है। वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने निवासियों को ऐसी आपातकालीन स्थितियों में 112 पर कॉल करने की सलाह दी।

Advertisement
×