अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। इस बार इल्जाम किसी आम इंसान पर नहीं, बल्कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने बकरी चराने गई एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर पिछले पांच दिनों से पीड़िता के परिजनों को धमकाते हुए इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की है, जब पीड़िता अपने दो छोटे भाइयों के साथ बकरियां चराने गई थी। आरोप है कि डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा ने वहां पर बहाने से पीड़िता के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश की। इसके बाद, मौका पाकर नाबालिग के साथ घिनौना काम किया और वहां से फरार हो गया। डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। घटना से दहल चुके परिजन तुरंत उसे घर ले आए, लेकिन उनकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। आरोप है कि आरोपी ने लगातार पीड़िता के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उन्होंने शिकायत की, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।कई दिनों तक सहमी हुई पीड़िता और उसके परिजन आखिरकार शुक्रवार को हिम्मत जुटाकर राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे और वहां के राजस्व उपनिरीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई। तहरीर मिलते ही राजस्व पुलिस ने भगवत सिंह बोरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी देवायल भेजा गया।एसडीएम सल्ट, संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है, और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।