For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप

अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप

08:35 AM Aug 31, 2024 IST | Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। इस बार इल्जाम किसी आम इंसान पर नहीं, बल्कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने बकरी चराने गई एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर पिछले पांच दिनों से पीड़िता के परिजनों को धमकाते हुए इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।

Advertisement


बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की है, जब पीड़िता अपने दो छोटे भाइयों के साथ बकरियां चराने गई थी। आरोप है कि डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा ने वहां पर बहाने से पीड़िता के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश की। इसके बाद, मौका पाकर नाबालिग के साथ घिनौना काम किया और वहां से फरार हो गया। डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। घटना से दहल चुके परिजन तुरंत उसे घर ले आए, लेकिन उनकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। आरोप है कि आरोपी ने लगातार पीड़िता के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उन्होंने शिकायत की, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

Advertisement


कई दिनों तक सहमी हुई पीड़िता और उसके परिजन आखिरकार शुक्रवार को हिम्मत जुटाकर राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे और वहां के राजस्व उपनिरीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई। तहरीर मिलते ही राजस्व पुलिस ने भगवत सिंह बोरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी देवायल भेजा गया।

Advertisement


एसडीएम सल्ट, संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है, और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
×