हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बीजेपी एमएलए के भाई इंटरनेशनल बॉर्डर पर पकड़े गए 40 जिंदा कारतूसों के साथ  अब राजनीति में मचा बवाल

बीजेपी एमएलए के भाई इंटरनेशनल बॉर्डर पर पकड़े गए 40 जिंदा कारतूसों के साथ, अब राजनीति में मचा बवाल

10:49 AM Sep 10, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

भाजपा विधायक के भाई और उनके साथ दो लोगों को एसएसबी ने भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर से 40 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद एसएसबी ने आरोपियों को चंपावत की बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया। अब इस मामले के सामने आते ही पूरे प्रदेश में इसको लेकर राजनीति गरमा गई है।

Advertisement
Advertisement


बताते चले कि बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के चम्पावत जनपद से नेपाल भारत के बनबसा बॉर्डर पर SSB की 57 वीं वाहिनी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई हैं जिसके साथ उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था।
इस बात को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। वह भाजपा इस पूरे मामले में विधायक का बचाव कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और राज्य सरकार को घेरा है।

Advertisement


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा विधायक के छोटे भाई को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल ने 57वीं वाहिनी ने 40 अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। माहरा ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस विधायक भाई को बचाने में जुट गई है।
महरा का कहना है कि उनसे लाइसेंस दिखाने को भी कहा जा रहा है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया की कोई कारतूस लेकर दूसरे देश में क्यों जा रहा है? क्या देश की सीमाएं लांघी जा रही हैं लेकिन प्रशासन उन्हें लाइसेंस दिखाने का समय दे रहा है।

Advertisement


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि माओवादी मामले के पुराने इतिहास को देखते हुए यह घटना काफी चिंताजनक है, कहा कि इस मामले को प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक दबाने में लग गई है। हरीश रावत का कहना है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस राज्य के लोगों को समझायेगी और जरूरत पड़ी तो सभी सबूत को इकट्ठा करके राज्यपाल के पास भी जाएगी और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर मुलाकात करेगी।

Advertisement


भाजपा ने कहा कि रानीखेत विधायक के भाई को लेकर हरीश रावत राजनीतिक लाभ के लिए सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई अब तक हुई कानूनी कार्यवाही, पूरी तरह निष्पक्षता की पुष्टि करती है।

Advertisement
×