महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक और कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है और इसमें 22 लोगों के नाम को शामिल किया गया है। पार्टी ने मलकापुर, गढचिरौली, लातूर, सोलापुर मध्य शहरी समेत कुल 22 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।लिस्ट में चैनसुख मदनलाल संचेती, मिलींद रामजी नरोटे, देवेंद्र राजेश कोठे का नाम शामिल है।भाजपा ने अपने इस लिस्ट में कई लोगों के नाम शामिल किए हैं। इसमें नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे को उम्मीदवार बनाया है, तो पार्टी ने धुले ग्रामीण सीट पर राम भदाणे पर विश्वास जताया है।पार्टी ने मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल, वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है।पूरी सूची यहां देखेंधुले ग्रामीण- राम भदाणेमलकापुर- चैनसुख मदनलाल संचेतीअकोट- प्रकाश गुणवंतराव भारसाकालेअकोला पश्चिम- विजय कमलकिशोर अग्रवालवाशिम (एससी)- श्याम रामचरणजी खोड़ेमेलघाट (एसटी)- केवलराम तुलसीराम कालेगढ़चिरौली (एसटी)- मिलिंद रामजी नरोटेराजुरा- देवराव विठोबा भोंगलेब्रह्मपुरी- कृष्णलाल बाजीराव सहारेवरोरा- करण संजय देवतालेनासिक मध्य- देवयानी सुहास फरांदेविक्रमगढ़- हरिश्चंद्र सखाराम भोयेउल्हासनगर- कुमार उत्तमचंद आयलानीकलम- रविंद्र दगड़ू पाटिलखडकवासला- भीमराव तपकीरपुणे छावनी- सुनील ज्ञानदेव कांबलेकस्बा पेठ- हेमंत नारायण रासनेलातूर ग्रामीण- रमेश काशीराम कराडसोलापुर सिटी सेंट्रल- देवेंद्र राजेश कोठेपंढरपुर- समाधान महादेव औताडेशिराला- सत्यजीत शिवाजीराव देशमुखजाट- गोपीचंद कुंडलिक पडलकर