अल्मोड़ा:: विद्युत विभाग के बख पावर हाउस से लमगड़ा फीडर के दो दर्जन भर गांवो में 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि से विद्युत व्यवस्था का संचालन पूर्ण रूप से बंद हो गया है। खेरदा के पूर्व प्रधान सुनील जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा दो दिवस पूर्ण होने के बाद भी हाई पावर लाइन में हुए फाल्ट को ठीक करने में हीला हवाली चल रही है।उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को रात्रि में जंगली जानवरों का भी डर सता रहा है। वहीं दो दिन से विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से अध्यनरत छात्रों को भी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र में निवासरत लोगों के मोबाइल भी अधिकतर बंद पड़े हुए हैं। कुछ लोग नजदीक शहर अल्मोड़ा में जाकर के अपने मोबाइलों को चार्ज कर करवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर क्षेत्रीय ग्रामीण विद्युत विभाग के प्रति खासे नाराज हैं। और इस क्षेत्र के प्रतिनिधि 27 अक्टूबर तक विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।