डोईवाला (उत्तराखंड): पुणे से देहरादून एयरपोर्ट आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जहाज को अपने घेरे में लेकर जांच शुरू की। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को तलाशी के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। जिसके बाद फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया।ज्ञात हो कि यात्री विमानों को मिल रही धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे से देहरादून एयरपोर्ट आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दूर खड़ा किया और सुरक्षा घेरे में लिया। सुरक्षा एजेंसियों को तलाशी के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। जिसके बाद फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया।बता दें कि यह फ्लाइट 5:15 बजे सायं 183 हवाई पैसेंजर को लेकर पुणे से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों को नीचे उतर कर विमान को कुछ दूरी पर खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया।डोईवाला एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह दूसरी घटना है जब फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर फैलाई गई। लेकिन एयरपोर्ट पर बम जैसी खबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। कुछ तत्वों द्वारा माहौल को पैनिक करने की कोशिश की जा रही है।एयरपोर्ट मैनेजर नितिन कादयान ने बताया कि जांच में फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला, खबर झूठी थी। सूचना के बाद किसी भी फ्लाइट को डाइवर्ट या निरस्त नहीं किया गया सभी फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय से उड़ान भरी, एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी पूरी तरीके से मुस्तैद हैं।