बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से आए बोल्डर, एक घंटे तक मार्ग रहा बंद
05:35 PM Sep 12, 2024 IST | editor1
चमोली के कर्णप्रयाग में कमेड़ा के समीप दो स्थानों पर गुरुवार को पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद हाईवे यातायात के लिए सुचारु हुआ।
Advertisement
Advertisement
सुबह से जारी भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आने व बोल्डर टूटने के कारण बदरीनाथ हाइवे कमेड़ा स्लाइडिंग जोन और पेट्रोल पंप के निकट बाधित हो गया।
Advertisement
सुबह सात बजे करीब हाइवे बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे रहे। एनएचआइडीसीएल द्वारा जेसीबी मशीन से मलबा साफ करने के बाद आठ बजे करीब हाईवे को छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया ।
बुधवार की रात से हो रही बारिश के चलते सिमली- ग्वालदम - अल्मोड़ा हाईवे थराली के पास सुनला में पहाड़ी से मलबा आने के चलते बंद हो गया।
Advertisement