आपके आसपास भी ऐसी कई दुकानें होंगी जिनमें ब्रांडेड कपड़े पर सस्ते दामों में मिलते हैं। कई बार ऑनलाइन भी आपको ब्रांडेड कपड़े काफी सस्ते में मिल जाते हैं। इन कपड़ो में टैक्स से लेकर लोगों तक सब असली जैसा ही लगता है। ऐसे में लोग इन्हें असली ब्रांडेड कपड़े मानकर अपना शौक पूरा कर लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है की असली ब्रांड के नाम पर नकली कपड़ों का यह कारोबार अब तेजी से फैल रहा है।हाल ही में श्री गंगानगर की पुलिस ने कई ब्रांडेड नकली कपड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। इन कपड़ो को कम दाम में बेचा जा रहा था। आसपास के लोग इन दुकानों से ब्रांडेड कपड़े समझ कर खरीद रहे थे लेकिन यह कपड़े असली नहीं बल्कि नकली थे पुलिस ने दुकानों से सारा स्टॉक जब्त कर लिया है। कई दुकानों में कार्यवाई की गई जबकि इस छापे के बाद आसपास की कई दुकानें बंद हो गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां भी नकली कपड़े बेचे जा रहे थे।मुंबई से आई थी शिकायतपुलिस की ये कार्यवाई सेतिया कॉलोनी रोड पर स्थित कई दुकानों में की गई। इन दुकानों पर जैसे ही छापा पड़ा हर जगह हड़कंप मच गया इन दुकानों से कई सालों से लोग कपड़े खरीद रहे थे। यहां नकली कपड़े ब्रांडेड बात कर बेचे जा रहे थे और उन्होंने टैग से लेकर लोगों तक सब असली लगाया हुआ था। इस बारे में जानकारी इन ब्रांड्स के मालिकों ने दी थी।मच गया हड़कंपजैसे ही पुलिस ने छापा मारा मार्केट में हड़कंप मच गया कई दुकानों के शटर अपने आप गिर गए जैसे इन दुकानों पर लेविस, डीजल, पोलो आदि ब्रांड्स के कपड़े बेचे जा रहे थे। पुलिस ने काफी मात्रा में कपड़ों को जब्त किया है। अब पुलिस ने बताया कि नकली गारमेंट्स बेचने के मामले में कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। साथ ही अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की जाने की तैयारी चल रही है।