महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक शख्स ने अपने भाई, भाभी और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी के तलाश में में जुट गई है। फिलहाल, जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, पुलिस ने रायगढ़ जिले के नेरल में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले मदन पाटिल, उनकी गर्भवती पत्नी अनीशा पाटिल और उनके 8 वर्षीय बेटे का शव नेरल के एक नाले में मिले थे। पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड को अंजाम देन वाला मृतक मदन का भाई हनुमंत है। पुलिस ने अब हनुमंत को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार आरोपी हनुमंत ने पहले दावा किया था कि हत्या की रात वह अपने मामा के घर गया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि आधी रात के बाद वह अपने गांव चिकनपाड़ा आया। फिर अपने भाई के घर में घुस गया और मदन, उसकी पत्नी अनीशा और 8 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी। जिसके बाद उनके शवों को नाले में फेंक दिया।आरोपी से पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली बात सामने आई की आरोपी हनुमंत और मृतक मदन के बीच हनुमंत के नाम पर आवास के स्वामित्व को स्थानांतरित करने और हनुमंत के लिए अलग राशन कार्ड बनवाने को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं, पुलिस ने हनुमंत को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।