हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शक्तिशाली भूकंप की लहरों से झूले की तरह हिली इमारतें ऊंची लहरों के साथ सुनामी की चेतावनी से डरे लोग

शक्तिशाली भूकंप की लहरों से झूले की तरह हिली इमारतें,ऊंची लहरों के साथ सुनामी की चेतावनी से डरे लोग

03:17 PM Sep 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

जापान में शक्तिशाली भूकंप ने इमारतों को झूले की तरह हिला दिया है। जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया। वहीं इस भूकंप के बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने टोकियो के दक्षिण में दूरदराज के द्वीप समूह के लिए मंगलवार को सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

सुदूरवर्ती समुद्र तट पर आए इस भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Advertisement

बता दें कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक यह भूकंप इजु द्वीप के तटीय क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आया, जिसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है।

Advertisement


जिसके कुछ ही मिनट बाद क्षेत्र में एक मीटर ऊंची लहरें उठने संबंधी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जेएमए ने बताया कि हचिजो द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर की सुनामी का पता चला। एजेंसी ने कहा कि अपतटीय भूकंप हचिजो द्वीप से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में आया, जो तोक्यो से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में है। जापान के एनएचके सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार, हचिजो द्वीप के निवासियों ने बताया कि उन्हें भूकंप महसूस नहीं हुआ और उन्होंने केवल सुनामी की चेतावनी सुनी। जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है।
यह प्रशांत महासागर का ऐसा इलाका है जहां भूकंप आने का खतरा अधिक रहता है।

Advertisement
×