देश की राजधानी दिल्ली में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने पहले बाउंसर को घुटने पर बिठाया और फिर हवाई फायरिंग की इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत किस दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका एक वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज मे आया है। बताया जा रहा है कि पहले हथियारों से लैस चार बदमाश कांच नाम के क्लब के बाहर आते हैं और क्लब के बाहर तैनात एक महिला बाउंसर समेत तीन अन्य बाउंसरो को घुटने पर बिठाते हैं। वह उन्हें काफी बुरी तरह से धमका रहे होते हैं।इसके बाद महिला बाउंसर के सिर पर पिस्टल रखकर दो पुरुष बाउंसरों को जमीन पर बैठाते हैं और फिर क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं। हालांकि फायरिंग हवा में की गई थी इसलिए गोली किसी को नहीं लगी।जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग को केवल क्लब के मालिक को धमकाने के लिए किया गया था और उनसे रंगदारी वसूल करना था। इस घटना के बाद अब दिल्ली पुलिस एक्शन में आई है। बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम देने वाले कार सवार चार शूटर थे।शूटरों ने क्लब पर एक दर्जन से भी ज्यादा गोलियां चलाई। यह मामला रंगदारी को ना देने को लेकर लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शूटरों की पहचान हो चुकी है और इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।दिल्ली,PS सीमापुरी हत्या,लूट,स्नैचिंग,हवाई फायरिंग,नशा बिक्री की पहचान #बीट_एवं_डिवीजन_आफीसर_ड्यूटी_के_समय_अवैध_कमाई_की_जुगत_में_व्यस्त चिंतामणि रेस्टोरेंट के पास अवैध क्लब के मुख्य द्वार पर खुलेआम उड़ी कानून की धज्जियां, @AmitShah @LtGovDelhi @CPDelhi @DCP_SHAHDARA pic.twitter.com/gREf65odyO— दिल्ली कांग्रेस RTI विभाग (@RamNiwasRTIINC) September 7, 2024