कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें आयोग ने कुल 39481 पदों पर आवेदन मांगें है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2024 बताई गई है। ऑनलाइन फीस भरने के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर,2024 बताई गई है। फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर 2024 को खुलेगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का टेंटेटिव शेड्यूल जनवरी से फरवरी में होगा।वहीं इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी, 2002 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।वही बता दें कि महिला, एससी, एसटी और एक्स- सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।बाकी सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकतें हैं।