उत्तरकाशी। रविवार को उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार राजमार्ग में गंगनानी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय बस में लगभग लगभग 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें से 27 यात्रियों को बचाव दल ने निकाल लिया है। वहीं 6 शव भी निकाले गए हैं, एक यात्री बस में फसा है जबकि एक यात्री की खोज जारी है। सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं जो गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर डीएम और एसपी स्वयं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि मौके पर अभी चार एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगी है और जरूरत पड़ने पर घायलों को हेली सेवा से हायर सेंटर भेज जाएगा। घटनास्थल पर रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है।