हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक कार रायवाला थाने के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इस दौरान कार ने इंजन में भी आग लग गई। प्रथम दृष्टया कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना बीती रात डेढ़ बजे की है। सड़क हादसे के दौरान थाना के गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। साथ ही फायर उपकरणों की मदद से कार के इंजन में लगी आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर की पहचान हर्ष पाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।वही पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह तेज गति से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। अचानक उसे नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। साथ ही देखते ही देखते कार के इंजन में भी आग लग गई। यह नजारा देखकर वह काफी डर गया, लेकिन पुलिस थाना नजदीक था, इसलिए पुलिसकर्मी तत्परता से उसके पास पहुंचे और उसको कार से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।