केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है वजह
दिल्ली। बंगलूरू की पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट के निर्देश पर चुनावी बॉन्ड योजना से संबंधित एक शिकायत पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ईडी अधिकारियों, भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया है। दरअसल जनाधिकार संघर्ष परिषद के सह अध्यक्ष आदेश अय्यर ने आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड योजना के जरिए जबरन 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ उठाया गया।
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत सरकार राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में नकद दान को खत्म करना चाहती थी जिससे राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता बनी रहे। इसके बाद एसबीआई के चुनावी बॉन्ड के जरिए लोग राजनीतिक दलों को चंदा दे सकते थे जिसका खुलासा नहीं किया जाता था। बीते लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा रहा था।