हवालबाग में सीडीओ ने किया सहकारिताओं का निरीक्षण,दिए यह निर्देश
बीते दिवस यानि कल 6 अक्टूबर को सीडीओ दिवेश शाशनी ने हवालबाग विकासखंड में
स्थित ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और अलंकृता ऐपण केंद्र का निरीक्षण कर इन केंद्रों के बारे में जानकारी ली।
मुख्य विकास अधिकारी ने दिवेश शाशनी ने सहकारिताओं के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता की पैकेजिंग और ग्रेडिंग पर जोर दिया,साथ ही उन्होंने यूनिट में कार्यरत महिलाओं के लिए शैक्षिक भ्रमण की योजना बनाने को कहा। सीडीओ ने ऑनलाइन सामान बेचने के लिए प्रयास किए जाने की बात भी कही।
अलंकृता ऐपण केंद्र के निरीक्षण के दौरन मुख्य विकास अधिकारी ने सेंटर में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने के साथ ही केंद्र के कार्यो को सराहा। सीडीओ ने केंद्र में आर्ट डिजाइन का काम कर रहे लाभार्थियों से मुलाकात कर ऐपण साड़ी डिजाइन, ऐपण चौकियों और करवा चौथ थालियों के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ के साथ हवालबाग के खंड विकास अधिकारी आरएस कनवाल,ग्रामोत्थान परियोजना के जिला प्रबंधक राजेश मठपाल,सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं समावेशन संदीप सिंह,आजीविका समन्वयक भारत गैरोला भी उपस्थित रहे। जिला परियोजना प्रबंधक ने मुख्य विकास अधिकारी को सहकारिता, लघु संग्रहण केंद्रों और अन्य सहकारिता केंद्रों के बारे में जानकारी दी।