कालसी स्थित द आर्यन स्कूल में बच्चों की छुट्टी के दौरान अभिभावकों ने उस समय हंगामा काट दिया। जब तेज धूप में चक्कर आने से बच्चे गिरते रहे लेकिन स्कूल वालों ने गेट नहीं खोला। वहीं अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी के समय पहले बसों और शिक्षकों के वाहनों को गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी। जबकि बाहर खड़े बच्चों को यह कहकर नहीं जाने दिया कि अभी वाहनों को निकलने दो।यह मामला शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे का है। जब स्कूल बस व शिक्षकों के वाहनों को बाहर निकलने में समय लगा तो इंतजार कर रहे कुछ बच्चे चक्कर आकर गिर गए। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार बोलने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। इस पर वहां मौजूद अभिभावकों ने हंगामा कर दिया।वहीं, इस मामले पर जवाब देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य बी दासगुप्ता ने कहा, हमारे छात्रों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यही वजह है कि छुट्टी के दौरान छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले स्कूल बसों को गेट से बाहर किया जाता है।इसकी वजह यह भी है कि बस में देर तक बैठ कर बच्चे थक जाते हैं। इसके बाद ही अन्य छात्रों को बाहर निकलने की अनुमति दी जाती है। लेकिन शुक्रवार को अभिभावकों के हंगामे के चलते बसों को बाहर निकलने में देरी तो हुई साथ ही पूरी व्यवस्था भी खराब हो गई। रही बात बच्चों के बेहोश होने की तो यह आरोप पूरी तरह से गलत है।