अभी और जमकर बरसेंगे मेघ, इन 13 राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मॉनसून की विदाई का समय आ गया है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है। मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली के मौसम में भी हल्की ठंडक और बूंदाबांदी के आसार हैं।
इसके साथ ही, देश के अन्य राज्यों में भी बादल जमकर बरस रहे हैं और यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है।
29 सितंबर को मौसम विभाग ने दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 30 सितंबर को दक्षिण भारत में बारिश में थोड़ी कमी देखी जाएगी, लेकिन तटीय कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश जारी रहेगी और इन क्षेत्रों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अक्टूबर में बारिश मुख्य रूप से उत्तर-पूर्वी राज्यों में सीमित रहेगी। 1 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी इन राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।